महाविद्यालय में एक सुविधा संपन्न विशाल खेल मैदान उपलब्ध है। महाविद्यालय परिसर में ही उपयुक्त खेल मैदान उपलब्ध होने के कारण खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को निश्चित रूप से नियमित अभ्यास करने का पर्याप्त अवसर प्राप्त होता है। जिससे प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी कला एवं काबिलियत का बेहतर प्रदर्शन कर संजोए सपनों को साकार कर सकता है। महाविद्यालय में पाठ्येत्तर, गतिविधियों के अंतर्गत शारीरिक शिक्षण एवं विभिन्न खेलकूद का आयोजन किया जाता है, जिसके अंतर्गत निम्नांकित क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्रायें महाविद्यालयीन, अन्तर्महाविद्यालयीन, क्षेत्रीय विष्वविद्यालयीन, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता देते हैं।

fvfvfvfvfddd|00008961TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION
jfeifs83dvn|00008961TBL_PAGE_DETAIL|TOPIC_DESCRIPTION