जिले के अग्रणी महाविद्यालय में वीर बालक दिवस का आयोजन
===================
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की घोषणा अनुसार वीर बालक दिवस का आयोजन आज दिनांक 26 /12 /23 को किया गया ज्ञात हो कि पिछले वर्ष श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन माननीय प्रधानमंत्री जी ने यह घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को श्री गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों साहिब जादे,बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में वीर बालक दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाएगा, राज्य शासन के निर्देशानुसार यह आयोजन शास. पी.जी महाविद्यालय बेमेतरा में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मान. श्री दीपेश साहू जी विधायक बेमेतरा विधानसभा, अध्यक्षता प्राचार्य डॉ पी.पी चंद्रवंशी जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री विजय सिन्हा जी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन तिवारी जी पूर्व डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक एवं सुश्री नीतू कोठारी जी पार्षद बेमेतरा उपस्थित रहे।
श्री विजय सिन्हा जी ने इतिहास को याद कर दोनों बलिदानी बालकों के शहादत पर प्रकाश डाला, श्री तिवारी जी ने प्रधानमंत्री जी के द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों एवं वीर बालक दिवस की महत्ता पर अपने विचार रखे,सुश्री नीतू कोठारी जी ने प्रधानमंत्री जी के संदेश का वाचन किया,महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी.पी चंद्रवंशी जी ने भावी युवा पीढ़ी को अपने इतिहास पर गर्व करने एवं सामाजिक मूल्यों को समझने के लिए प्रेरक उद्बोधन दिये । कार्यक्रम का संचालन श्री जितेंद्र बारले जी के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन श्री डी. आर साहू जी के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों की मुख्य भूमिका रही। कार्यक्रम में डॉ. डी.डी द्विवेदी, श्री एम. एफ. खान श्री एन. आर निर्मल श्री दिपेन्द्र राजपूत श्री सतीश तेवालकर श्री आशुतोष शुक्ला सु श्री युष्मति साहू तथा अन्य प्राध्यापक गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे