राष्ट्रीय गणित दिवस पर पी. जी. कॉलेज बेमेतरा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
गणितज्ञों के गणितज्ञ माने जाने वाले महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म दिवस राष्ट्रीय गणित दिवस के पावन अवसर पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बेमेतरा के गणित विभाग द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बेमेतरा जिले के महाविद्यालयों के बी. एस. सी. एवं एम. एस. सी. के छात्र छात्राओं ने पी पी टी प्रजेंटेशन, रंगोली एवं पोस्टर प्रजेंटेशन विधाओं में अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई।
पी पी टी प्रजेंटेशन का थीम रामानुजन- मैथेमेटिकल अचीवमेंट, रंगोली में रामानुजन- अ मैन हू नीव इनफिनिटि तथा पोस्टर प्रजेंटेशन में थीम लाइफ ऑफ रामानुजन निर्धारित था, जिसके अंतर्गत आयोजित पी पी टी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुमेश वर्मा एम एस सी प्रथम सेमेस्टर पी जी कॉलेज एवं द्वितीय स्थान दिव्या गुप्ता एम एस सी प्रथम सेमेस्टर पी जी कॉलेज ने प्राप्त किया। रंगोली में प्रथम मनीषा साहू बी एस सी प्रथम वर्ष, नवागढ़ महाविद्यालय, तथा द्वितीय रंजना एवं वैष्णवी एम एस सी तृतीय सेमेस्टर, पी जी कॉलेज, बेमेतरा तथा पोस्टर प्रजेंटेशन में प्रथम रानी सिन्हा बी एस सी प्रथम वर्ष, नवागढ़ महाविद्यालय, तथा द्वितीय स्थान मोनिका ध्रुव एम एस सी प्रथम सेमेस्टर पी जी कॉलेज बेमेतरा ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रसायन शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ श्रीमति वीणा त्रिपाठी ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त ब्रहमांड की भाषा गणित ही है। मल्टीवर्श, सुपर स्टरिंग थ्योरी, ब्लैक होल निर्माण जैसे जटिल विषयों को सुलझाने हेतु रामानुजन के दिए हुए सूत्रों का आधुनिक समय में उपयोग किया जा रहा हैं जिसे उन्होने एक शताब्दी पूर्व अपनी मृत्यु शैय्या पर लिखा था। प्रतियोगिता की विभिन्न विधाओं में निर्णायक के रूप में शासकीय कन्या महाविद्यालय , बेमेतरा से गणित के प्राध्यापक श्री विवेक देवांगन, पी जी कॉलेज बेमेतरा के कंप्यूटर साइंस के प्राध्यापक श्री एन आर निर्मल एवं श्री सतीश तेवलकर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में आई क्यु ए सी संयोजक सुश्री शैल शर्मा, भुगोल विभागाध्यक्ष डॉ डी डी द्विवेदी, वाणिज्य विभागाध्यक्ष सुश्री श्वेता साहू, श्री नरेश पटेल, श्री एल एन गुप्ता, रसायन शास्त्र विभाग से डॉ संध्या बघेल, सुश्री सुरभि नागवंशी, श्री युगल किशोर जांगड़े, वनस्पति शास्त्र विभाग से श्री टुपेन्द्र वर्मा, गणित विभाग से डॉ पायल गोस्वामी एव गणित विभाग के समस्त स्नातकोत्तर विधार्थी उपस्थित रहे। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र, मुख्य अतिथि डॉ श्रीमति वीणा त्रिपाठी एवं निर्णायक श्री विवेक देवांगन द्वारा वितरित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन गणित विभाग के विभागाध्यक्ष श्री एम एफ खान द्वारा किया गया।