पीजी कॉलेज बेमेतरा में मेगा मेमोरी शो कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किया गया।
शासकीय पीजी कॉलेज बेमेतरा में मेगा मेमोरी शो का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता और विद्वान डॉ अवधेश पटेल ने विद्यार्थियो को याद करने के नए नए तकनीक से अवगत कराया। श्री पटेल ने बोर्ड पर लगभग 50 अंको को विद्यार्थियो से पूछकर दर्ज किया और तुरंत बिना देखे ही सभी को रिपीट किया इस तकनीक से भी बच्चो को अवगत कराया आगे उन्होंने कहा कि इस तकनीक का उपयोग सीजीपीएससी, यूपीएससी और बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक हासिल करने के लिए किया जा सकता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ पी पी चंद्रवंशी सर ने कहा की जिन मेमोरी तकनीकों को सीखने के लिए 5000 से 10000 फीस देकर हम बाहर जाकर कोचिंग लेते हैं उसको बहुत आसानी से पटेल सर द्वारा महाविद्यालय में बच्चों को सेवा के रूप में दिया जा रहा है। ऐसे अनेक आयोजन महाविद्यालय में समय समय पर किए जा रहे है बेमेतरा में बेहतर शिक्षा का माहौल बने इसके लिए हम दृढ़संकल्पित है सभी विद्यार्थियो को इसका लाभ लेना चाहिए। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवक रमेश सिन्हा को नेशनल एडवेंचर कैंप शिमला में उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियो के साथ प्राध्यापकगण डॉ डी डी द्विवेदी, श्री एम एफ खान,श्री बी आर साहू, सुश्री पुन्नी कैवर्ट, डॉ राजश्री साहू, श्रीमती नर्मदा खुटेल, श्री नेहिल राव निर्मल, श्री सतीश तेवलकर, श्री आशुतोष शुक्ला उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र बारले ने किया। अंतिम में प्राध्यापक डॉ श्रीमती वीणा त्रिपाठी जी द्वारा संबोधन सह आभार प्रदर्शन किया गया