शासकीय पंडित जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेमेतरा में कैरियर एवं गाइडेंस सेल के तत्वाधान में upse/ PSC की तैयारी के संबंध में कॅरियर मागदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें, मुख्य वक्ता के रूप में सुश्री सुरुचि सिंह (IAS-2020)SDM बेमेतरा उपस्थित हुई महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . पी. पी. चन्द्रवंशी सर द्वारा स्वागत भाषण के रूप में छात्र - छात्राओ को लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरीत किया गया। तत्पश्चात IAS सुरुचि सिंह मैडम द्वारा अपने संघर्षो के बारे बताया गया और कहा गया कि सबसे पहले बड़ा लक्ष्य निर्धारित करे और उसे प्राप्त करने कि लिए निरंतर प्रयास करें याददास्त को मजबूत बनाने निरंतर अभ्यास करना आवश्यक है UPSC में ऐच्छिक विषय का चयन सोच- समझकर अपने रुचि के हिसाब से करना चाहिए। पुराने वर्षों में आएं हुए प्रश्नो को निरंतर हल करते रहे इससे आत्मविश्वास बढ़ता है। अपने, सारगर्भित उद्बोधन में बेमेतरा के युवाओं को प्रेरीत करने का भरसक प्रयास किया गया, उक्त कार्यक्रम मे डॉ. अमृता कस्तुरे प्राध्यापक अंग्रेजी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया इसके अलावा श्रीमती डॉ. वीणा त्रिपाठी सहायक प्राध्यापक, डॉ देवेंद्र धर द्विवेदी,श्री बी.आर साहू,श्रीः जितेन्द्र बारले सुश्री श्वेता साहू, श्री एन.आर. निर्मल,श्री दुर्गा प्रसाद जंघेल,डॉ. डोशन साहू, डॉ पंकज साहू, श्री सतीश तेवलकर, श्री आशुतोष शुक्ला, कु. युष्मति साहू समस्त स्टाफ सहित. स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम में मा.SDM बेमेतरा IAS सुरुचि सिंह द्वारा बच्चो के प्रश्नो का समाधान किया गया। IQAC प्रभारी सुश्री शैल शर्मा द्वारा आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई ।